अयोध्या कांड के शहीदों की याद में हिन्दूवादी संगठनों ने निकाली शौर्य यात्रा

कुठौंद (जालौन)। शुक्रवार को कस्बा कुठौंद में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने के उपलक्ष में शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए पूरे नगर में रैली निकालकर हिंदुओं को उत्साहित किया। इस मौके पर हिंदू जागरण कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर बनने के उपलक्ष में खुशी मनाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने 6 दिसंबर 1992 के दिन अयोध्या स्थित श्री राम जन्म स्थान पर बाबरी ढांचे को गिराने की तीसवी वर्षगांठ को शौर्य दिवस के रुप में मनाया विश्व हिंदू जागरण मंच के प्रदेश प्रचारक अभिनव दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और पूरे कस्बे में जय श्रीराम के उद्घोष कर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे जहां भगवान श्री राम की महा आरती की गई और 1992 में बाबरी ढांचा गिराने में बलिदान हिंदू कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बिहारी सिंह सेंगर ने कहा बाबरी ढांचा गिराने में जिन हिंदुओं का बलिदान हुआ है उनका स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास लिखा जाएगा। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से जय श्रीराम के नारे लगाकर नगर में मिठाइयां बांटी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामू दुबे, विश्व हिंदू मंच के राष्ट्रीय प्रचारक गुरु प्रसाद शर्मा, दीपक द्विवेदी, विश्वनाथ सिंह, पूजा शुक्ला, रामप्रसाद जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, धार्मिक पदयात्रा प्रमुख विष्णु अवतार महंत जी, प्रखंड अध्यक्ष धीरज दीक्षित मंत्री राधेश्याम, अनिल पाल मंडल उपाध्यक्ष सदस्य, शैलेंद्र पाल, भानु मिश्रा भदेख, पवन शर्मा, खुशबू शुक्ला सिंगरौली समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पद यात्रा को देखते हुये थाना प्रभारी अखिलेश दुबे पुलिस बल के साथ जब तक यात्रा का समापन नहीं हो गया साथ में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights