मेडिकल कालेज उरई में ‘‘सृजन 2022’’ वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव

तीसरे दिन रंगोली, वालीबाल, इन्डोर गेम्स कैरम, टेबल टेनिस प्रतियोगितायें हुई आयोजित

उरई (जालौन)। राजकीय मेडिकल कालेज, उरई में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन 2022 के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, वालीवाल, इन्डोर गेम्स कैरम, टेबल टेनिस इत्यादि खेलों का प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्रनाथ एवं मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह चैहान प्रतिनिधि स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे एड्स दिवस के अवसर पर एड्स नियंत्रण, लैंगिक समानता इत्यादि विषयों पर आकर्षक रंगों के माध्यम से फर्श अपने मनोभावों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति की गयी। प्रतियोगिता में उपस्थित  मुख्य अतिथि अरविन्द नें कहा कि अपनी रंग-बिरंगी रंगोलियों से छात्र एवं छात्राओं नें जो सामाजिक एवं सांस्कृतिक संदेश देने का प्रयास किया है वह अत्यंत सराहनीय है। समाज एवं विश्व के प्रति इनके जागरूक विचार इन्हें भविष्य का एक आदर्श नागरिक बनाएगा। सभी नें एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी जिसकी प्रधानाचार्य द्वारा जमकर सराहना की गयीl

बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को देखकर यह विश्वास होता है कि इनका भविष्य अत्यंत उज्जवल है। रंगोली प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2020 बैच प्रथम, बैच 2018 द्वितीय तथा बैच 2021 तृतीय स्थान पर रहा। वालीबाल प्रतियोगिता में फैकल्टी की टीम विनर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में बैच 2021 से छात्रा सुश्री प्रीति चेतन, सुश्री सेजल गुप्ता द्वितीय स्थान पर तथा बैच 2018 से सुश्री दीपांजलि मौर्या तृतीय स्थान पर रहीं। आयोजन में सीनियर फैकल्टी सदस्यों में डा. प्रशांत निरंजन (चिकित्सा अधीक्षक), डा. मदन निरंजन, डा. रवीन्द्र राजपूत, डा. अरूण अहिरवार, डा. छवि जायसवाल, डा. मीनल, डा. आफरीना नासिर, डा. पार्थ सारथी, डा. आलोक सिंह, डा. रेनू सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। आयोजन में समस्त फैकल्टी सदस्य एवं छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights