टोल प्लाजा पर केंदीय मंत्री की गाड़ी रोकने का मामला दिल्ली पंहुचा

केंद्रीय मंत्री की गाड़ी टोल प्लाजा कर्मियो ने रोकी, मचा हड़कंप दिल्ली तक पहुंची सूचना

झाँसी टोल कर्मचारी किस तरह बेलगाम हैं इसका एक नजारा जिले के मऊरानीपुर के लुहारी टोल प्लाजा पर देखने को मिला। जब केंदीय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक की गाड़ी लुहारी टोल प्लाजा पर रोक ली गई

हद तो तब हो गई जब मंत्री के ड्राइवर द्वारा मंत्री का परिचय दिए जाने के बाद भी टोल कर्मचारियों ने मंत्री का आधार कार्ड मांग लिया इसके बाद तो मंत्री का चढ़ गया और उन्होंने नितिन गड्डकरी को फोन किया इसके गडकरी ने हस्तक्षेप करते हुए जिले के उच्च अधिकारी को फोन करके मामले को शांत कराया ।

बताया जा रहा है कि केंदीय मंत्री वीरेंद्र खटीक छतरपुर के एक त्रयोदशी में शामिल होने जा रहे थे तभी उनके साथ यह बारदात टोल बैरियर लुहारी मऊरानीपुर पर

जिसके बाद झांसी जिले में उक्त घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। कि उक्त टोल प्लाजा वालों की दबंगई का शिकार खुद अब मंत्री जी बन गए हैं। जबकि आए दिन आम जनता के साथ टोल प्लाजा के कर्मचारी खुलेआम दबंगई करते देखे गए हैं।

रिपोर्ट- पंजाब सिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights