शमशेरपुरा बालू घाट पर हुई झड़प, चली गोली एलएनटी मशीन का ऑपरेटर घायल

टहरौली/ झांसी जिले के टहरौली तहसील में हो रहे बालू खनन की कई खबरें चर्चा में बनी रहती है, लेकिन ना तो माफियाओं के हौंसलों में कोई कमी आयी ना ही शासन प्रशासन ने कोई सख्ती दिखाई।

इससे पहले कुछ भूमाफियाओं के ऑडियो भी वायरल किए थे जिसमें आशंका जतायी थी कि बालू माफियाओं में यहां जंग कभी भी छिड़ सकती है। जिसकी बानगी भी आज देखने को मिल गई।

पूरा मामला झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसमें बेतवा नदी के शमशेरपूरा घाट पर आज बालू भरने के विवाद में फायरिंग से दबंग माफियाओं ने दहशत फैला दी।

बालू ठेकेदार के कर्मचारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बालू माफिया घाट से जबरन बालू का उठान कर रहे थे इसकी सूचना उन्होने मालिक के कहने पर पुलिस को भी दी थी। साथ ही माफियाओं को रोकने के लिए रास्ते में एलएनटी द्वारा गड्ढा किया गया था, लेकिन यह बात बालू माफियाओं को पसन्द नही आई और बालू घाट पर पहुंचे दबंग बाहूबली माफियाओं ने एलएनटी मशीन पर फायरिंग कर दी।जिसमे एक गोली मशीन के चालक के हाथ मे भी लगी है जिससे चालक घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि इन घाटों पर खुद को विधायक का करीबी बताकर बालू माफिया सत्ता की हनक दिखाते हैं और दबंगई से बालू का अवैध उठान करते हैं। लेकिन सबकुछ जानते हुए जिला प्रशासन इन माफियाओं पर सख्ती नहीं बरत रहा, शायद किसी बड़ी घटना के बाद ही प्रशासन जागेगा।

रिपोर्ट अंकित गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights