न्यायालय झाँसी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक और मौका

झाँसी : उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय, झाँसी से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण में से ऐसे कर्मचारीगण जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण न हुई हो, आशुलिपिक संवर्ग के 08 रिक्त पदों एवं लिपिकीय संवर्ग के 78 पदों पर पुनर्नियुक्ति की जानी है। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी तथा एक वर्ष की अवधि तक के लिये (यदि पूर्व में ही समाप्त न कर दी जाये अथवा प्रोन्नति व सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती न हो जाये) की जायेगी ।
पुनर्नियुक्ति 65 वर्ष की अवस्था प्राप्त करने अथवा धारित पद माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार भरे जाने जो भी पहले हो, तक मान्य रहेगी। पुनर्नियुक्त कर्मचारी को उसके सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले अन्तिम आहरित वेतन जिसमें से पेंशन की राशि काट कर मानदेय के रूप में देय होगा ।
उक्त पदों हेतु आवेदक अपना आवेदन, आयु प्रमाणपत्र व स्वास्थ्यता प्रमाणपत्र के साथ दिनाँक 15-12-2022 की सायं 04.00 बजे तक अध्यक्ष चयन समित/ जनपद न्यायाधीश, झाँसी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं, निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त हुये आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
उक्त पदों हेतु आवेदक दिनाँक 19-12-2022 को प्रातः समय 10.00 बजे अपने मूल प्रपत्रों के साथ साक्षात्कार के लिये प्रशासनिक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। साक्षात्कार के लिये अलग से कोई पत्राचार नहीं किया जायेगा और न ही कोई यात्रा भत्ता देय होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights