आमरण अनशन में सहयोगी बनने पहुंचे नेतागण

टहरौली। तहसील कार्यालय टहरौली झांसी के सामने आमरण अनशन कर रहे समाजसेवी बाबू सिंह यादव, जाहर सिंह यादव, विशेष जन सेवक सुरेंद्र प्रजापति व समस्त मीडिया पत्रकार को समर्थन देने भानु सहाय एडवोकेट बुंदेलखंड बनाओ के जिला संयोजक, प्रदीप जैन आदित्य (भू.पू. केंद्रीय मंत्री भारत सरकार), श्री सतीश जतरिया (भू.पू. विधायक बबीना) के साथ के संभ्रान्त नेतागण व अपार जन-समूह पहुंचें।

श्री भानु सहाय एडवोकेट बुंदेलखंड अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड प्रांत आपके आशीर्वाद से अपने सामने ही बनकर रहेगा बुंदेलखंड राज्य स्थापित हो जाने पर टहरौली को नवीन जनपद बना दिया जाएगा। जब अपना राज्य होगा अपनी सरकार होगी तो आपकी सभी मांगे अपने आप पूरी हो जाएगी मैं अपने वरिष्ठ साथी बुजुर्ग बाबू सिंह यादव से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं। की आप की अभी बुंदेलखंड बनवाने में महत्वपूर्ण जरूरत है। आप आमरण अनशन समाप्त कर बुंदेलखंड राज्य बनवाने में सहयोग करें।प्रदीप जैन आदित्य भू.पू. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे मार्गदर्शक बाबू सिंह यादव ने पूरा जीवन संघर्ष कर बुंदेलखंड के विकास में लगा दिया आज भी 80 वर्ष की उम्र में विकास के नाम पर टहरौली में संघर्ष कर रहे हैं। ऐसी महान पुरुष से में आज एक मांग कर रहा हूं आप सबके कहने से आज आमरण अनशन समाप्त कर दें हम आपके साथ हैं।

सतीश जतरिया भू.पू. विधायक ने कहा की बाबू सिंह यादव और दादाजी ने अपना पूरा जीवन विकास के लिए लगा रखा है बाबू सिंह यादव के कहने पर मेने मुख्यमंत्री मायावती जी से कहा था कि टहरौली को तहसील घोषित करें हमने टहरौली को बाबू सिंह यादव के साथ टहरौली को तहसील बनवाई मैं आपके साथ हूं आपके विकास के लिए संघर्ष में साथ हूँ बाबू सिंह यादव से कहना चाहता हूं आप आमरण अनशन समाप्त करें इसलिए हम आपके साथ हैं।

प्रदीप जैन पूर्वमंत्री ने कहा कि सुरेन्द्र प्रजापति काफी समय से टहरौली क्षेत्र में पत्रकारिता के साथ ही समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। इस छोटी उम्र में क्षेत्र के विकास में ऐसे ही युवाओ की आवश्यकता है युवाओं के आगे आने पर ही क्षेत्र का विकास सम्भव है। अनशन स्थल पर अजय कुमार यादव उप जिलाधिकारी भी पहुंचे जिनको 8 सूत्रीय मांग पत्र अलग-अलग दिए उप जिलाधिकारी टहरौली ने कहा कि मैं समस्त मांग पत्र शासन को भेज दूंगा इसमें कुछ मांगे मेरे विभाग के संबंध की है उसको आज ही पूरा करके आपके बीच में चमत्कार कर दूंगा। मैने कल बाबू सिंह यादव अनशनकारी से मंच पर चर्चा की थी आप अनशन समाप्त कर दें मैं आपकी मांगों से सहमत हूं चर्चा के अंतर्गत यदि कोई शब्द गलत निकल गया है तो क्षमा चाहता हूं। अंत में बाबू सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार अनशनकारी ने कहा कि मैं अपने सहयोगी अनशन पर बैठे विशेष जन सेवक सुरेंद्र प्रजापति, जाहर सिंह यादव व समर्थन कर रहे। संजय कुशवाहा, अंकित गौतम, सोनू गुप्ता से चर्चा की समस्त साथियों ने कहा कि उपजिलाअधिकारी अजय कुमार यादव की बात पर विश्वास कर समस्त नेता-गणो व जन समूह की भावना का आदर करते हुए में व मेरे साथी आमरण अनशन समाप्त करते हैं।

इस मौके पर राष्ट्रपाल सिंह यादव, एडवोकेट शिवमोहन नाथ, श्रीवास्तव एडवोकेट, घनश्याम दास यादव एडवोकेट, धर्मपाल सिंह यादव एडवोकेट, दिनेश पाल, डॉक्टर साहब सिंह बुंदेला, अरविंद सोनी, वीरेंद्र लम्बरदार बमनुआ, राजू सचान, सुनील शर्मा प्रधानाचार्य, वंदन कुशवाहा, नवीन गुप्ता, लखनलाल कुशवाहा, सुल्तान सिंह यादव, दीपक यादव, विवेक यादव, पुष्पेंद्र कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा , संजय मिश्रा चिरगांव, गौरव कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, मिथलेश पाल, हरेंद्र आर्य, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। अनशनकारियो ने कहा कि जो भाजपा के चिरकुट नेता व पत्रकार गण जिसने आज पेपरों में समाचार छाप कर अनशनकारियों के कंधों से जो गोली चलाई इसके कारण आज आमरण अनशन समाप्त करण्यास पड़ा।

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights