जल बर्बादी की न करना भूल, जल ही है जो बनाता है, जीवन को अनुकूल : बृजेन्द्र सिंह चौहान

प्रगति पथ के द्वारा हर घर जल,हर घर नल पहुंचाने हेतु चलाया जागरूकता अभियान

झाँसी: जल जीवन मिशन आई. एस. ए. प्रगति पथ द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड बड़ागांव की ग्राम पंचायत हरपुरा,विकास खण्ड चिरगांव की ग्राम पंचायत रामनगर व विकास खण्ड गुरसराय की ग्राम पंचायत पंडवाहा के स्कूलो में स्वच्छ पेयजल अभियान चलाया गया।


बच्चों को स्वच्छ पेयजल के विषय में जानकारी देकर जागरुकता रैली निकाली गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरपुरा की प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को जल पर कविताएं भी सिखाई गई। बच्चों ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनके गांव में  पाइप लाइन डालने लगी है वहां पर लोगों मैं भी उत्साह देखने को मिला।


बच्चों ने नारों के माध्यम से अपने गांव में लोगों को पानी बचाने व स्वच्छ पेयजल को अपनाने के लिए जागरूक किया। बच्चों ने कहा कि "आज जल बचाएंगे तो कल हम जीवन पाएंगे"। बच्चों ने कहा कि वह अपने माता-पिता को भी इस बात के लिए जरूर प्रेरित करेंगे।


संस्था निदेशक बृजेन्द्र सिंह चौहान ने सभी को पानी की उपयोगिता को समझाते हुए बताया कि पानी की बचत ना करने के कारण हमें पानी खरीद कर भी पीना पड़ सकता है। हमारी पृथ्वी पर 97.5 प्रतिशत (खारा पानी )जल का अथाय भंडार है लेकिन स्वच्छ पेयजल केवल 2.5 प्रतिशत उपलब्ध है। इसलिए पानी को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। संस्था प्रगति पथ से सदस्य भारती गहलोत द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।                                                                 कार्यक्रम मे प्रगति पथ संस्था से राकेश सिरौठिया,प्रियांशु रीना गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights