ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने नेक कार्य पर किया प्रधान को सम्मानित

कुठौंद (जालौन)। मंगलवार को ग्राम पंचायत बिचाक्ली में भीषण सर्दी को देखते हुए ग्राम प्रधान महेश कुमार द्वारा गांव में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कराया जिसमें बतौेर मुख्य अतिथि अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी उर्फ रामू भैया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुठौंद एवं नायब तहसीलदार सर उल्ला खान ने सहभागिता कर गांव के जितने भी गरीब व्यक्ति थे उन्हें कम्बलों का वितरण किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुरुद्ध द्विवेदी ने कहा कि चूंकि गांव का मुखिया ग्राम प्रधान होता हैं यदि ग्राम प्रधान गांव के गरीब परिवारों का ध्यान रखता है तो यह सराहनीय कार्य है। ऐसे ग्राम प्रधान महेश कुमार को उन्होंने माला पहनाकर सम्मानित भी किया। ग्राम विकास अधिकारी शिवम पचैरी ने कहा कि सर्दी की व्यापकता को देखते हुये गांव के गरीबों को कम्बल वितरण निश्चित रूप से स्वागत योग्य कदम है।

इस दौरान उमाशंकर पांडे पूर्व प्रधान, राम त्रिपाठी, उत्कर्ष अवस्थी (सहायक अध्यापक), अखिलेश कुमार (सहायक अध्यापक), सुरेंद्र उपाध्याय, रामबाबू शास्त्री, गंभीर सिंह कुशवाहा (प्रधान प्रतिनिधि दोन), रघुनंदन, प्रमेंद्र कुमार राजावत (बीडीसी दौन), लल्ला बाबा, गंभीर सिंह दाऊ, योगेंद्र सिंह, विनोद सिंह राणा (पूर्व प्रधान), अनिल सक्सेना (प्रबंधक), श्रीनिवास पांडे, श्रीराम आचार्य (रोजगार सेवक), परवीन देवी, डीके पांडे आदि लोग कंबल वितरण के समय मौजूद रहे। अंत में ग्राम प्रधान महेश कुमार व अतिथियों ने गांव में तैनात सफाई कर्मियों का भी माल्यार्पण व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights