विधायक को जान से मारने की धमकी में, अमित महाराज पालर की गिरफ्तारी

झांसी। देर रात भारी पुलिस बल ने अमित महाराज पालर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे ग्राम पालर निवासी अमित महाराज की गिरफ्तारी के लिए नवाबाद शहर कोतवाली सहित भारी पुलिस बल ने झोकन बाग नारायण धर्मशाला के सामने एक मकान पर छापेमारी कार्यवाही की। गिरफ्तारी होने के बाद आरोपी को देहात के एक थाने में ले जाया हैं.

विधायक रवि शर्मा ने पालर से अपनी जान का खतरा बताते हुए सीएम को एक पत्र लिखा था पत्र में पालर पर अवैध खनन से लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र राजनैतिक गलियारा में चर्चा का विषय बना हुआ था

विधायक के पत्र के अनुसार, अमित पालर के 100 से अधिक ट्रकों से अवैध खनन का कार्य बिना रजिस्ट्रेशन और बिना टोल टैक्स चुकाए किया जा रहा है। सिर्फ ट्रक पर लिखी हुई उसके नाम की पट्‌टी से सब काम हो रहा है। झांसी का कोई भी अधिकारी उन ट्रकों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

विधायक का आरोप है कि अमित पालर खनिज बैरियरों के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली जारी रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, झांसी के रक्सा, बबीना, सीपरी, चिरगांव और बरुआसागर में अवैध जुआ और सट्‌टों के अड्‌डे बैखोफ और बेरोक टोक चलाए जा रहे हैं। झांसी से सटी मध्य प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्रों में पालर की अनेक अवैध शराब की भटि्टयां भी चलाई जा रही हैं। पूर्व में भी पालर का आपराधिक इतिहास रहा है। अनेक मुकदमें थानों में दर्ज हैं।

रवि शर्मा के पत्र के अनुसार, मेरे खिलाफ अमित पालर सोशल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसे दोषी माना जाए। विधायक ने अमित पालर से खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही अवैध कारोबार की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

सदर विधायक रवि शर्मा के दिए पत्र से शहर में हडकंप मच गया जिसके बाद अमित महाराज पालर को गिरफ्तार कर लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights