सभी जिला स्तरीय अधिकारी लाभार्थी परक योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री की मंशानुरूप अपने दायित्वों के प्रति गंभीर रहें.

 झाँसी: जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार की शासन विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण कार्यक्रमों के निर्धारित 37 प्रपत्रों पर प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।

 जिलाधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लाभार्थी परक योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री की मंशानुरूप अपने दायित्वों के प्रति गंभीर रहें, शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ विकास के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को प्राप्त हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत सभी विभाग अपने दायित्वों की पूर्ति गंभीरतापूर्वक करते हुए अभियान को सफल बनाएं, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यालयों में सम्बद्ध सफाई कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में उनके तैनाती स्थलों पर सफाई कार्य हेतु लगाया जाए तथा जो सफाई कर्मचारी अपने दायित्वों की पूर्ति में शिथिलता/लापरवाही बरतते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

        समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अंतर्गत बकाया भुगतान की समीक्षा के तहत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों में विद्युत मद में बजट उपलब्ध है वह विभाग बजट की उपलब्धता के अनुरूप ट्रेजरी के माध्यम से बकाया बिल का भुगतान पूर्ण करें, इसके अतिरिक्त उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

        प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपने दायित्वों की पूर्ति में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड-प्रथम का वेतन रोकने के निर्देश दिए, इसके साथ ही निराश्रित गोवंश की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए गौशालाओं में गोवंश को सर्दी के प्रभाव से बचाव हेतु सभी उपयुक्त प्रबंध तीन दिवस के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में ठंड के कारण यदि एक भी गोवंश की क्षति होती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

        कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आंकड़ों की फील्डिंग एवं विवरण पुस्तिका में प्रविष्टियों का मूल्यांकन स्वयं करें जिससे समीक्षा के समय पुस्तिका में अंकित आंकड़ों की प्रगति संबंधी रिपोर्ट वास्तविक रिपोर्ट से भिन्न न हो।

        बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अनुपस्थित होने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 23 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य करदाई संस्था संबंधित क्षेत्र पंचायत द्वारा प्रगति पर है, इसके साथी उन्होंने सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन की प्रगति के बारे में भी बताया जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सैम/मैम बच्चों की चिन्ना अंकन में वृद्धि लाएं।

        बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के 1309 प्राथमिक विद्यालयों में 14 स्थापना मापदंडों के अंतर्गत कार्य कराया गया है इसके साथ ही विगत माह में 1484 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रगति पुस्तिका में विद्यालयों की निरीक्षण संबंधी आंकड़े वास्तविक स्थिति के अनुरूप सही-सही अंकित करें। विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति की समीक्षा के तहत शिकायत की गई कि संबंधित फर्म द्वारा जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध नहीं कराया गया है इस पर जिलाधिकारी ने कठोर निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित फर्म 1 सप्ताह के भीतर सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराएं अन्यथा की स्थिति में फर्म के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

        कौशल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एस0टी0टी योजना अंतर्गत इस माह 54 विद्यार्थियों को को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट की बैठकें नियमित रूप से करते हुए शासन को मीटिंग प्लान की सूचना प्रेषित करें साथ ही विद्यार्थियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की ट्रेड के चयन में सेवा मित्र पोर्टल का सहयोग लें।

        समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधाकर पांडेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एम0पी0 गौतम, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम चंद्र खरे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights