बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने आईटीएचएम के छात्रों को सौपे प्रमाण पत्र

झाँसी। आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडेय व कुलसचिव विनय कुमार सिंह द्वारा विगत दिनों 16 से 19 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित हुये इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के वार्षिक सम्मेलन में प्रतिभाग कर लौटे पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया।

इस दौरान कुलपति व कुलसचिव ने छात्रों से उनके अनुभवों व कार्यक्रम के दौरान छात्रों को दी गई जिम्मेदारियों एवं गतिविधियों को विस्तार से जाना, विभागाध्यक्ष प्रो सुनील काबिया द्वारा एआईटीओ के वार्षिक सम्मेलन में आईटीएचएम के छात्रों को सौंपे गये दायित्वों जैसे हवाईअड्डे पर प्रतिनिधियों व अतिथियों का स्वागत करना व उन्हें पूर्व निर्धारित होटलों तक पहुंचाना, रन फॉर रेस्पांसिबल टूरिज्म में प्रतिभागियों का पंजीकरण करना, लंच व डिनर के दौरान विभिन्न आतिथ्य सत्कार के सेवाओं सहित छात्रों को प्राप्त अन्य प्रशिक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिनकी कुलपति ने सराहना की। इस अवसर पर प्रो अपर्णा राज, सत्येंद्र चौधरी, निशांत पुरवार, आर्यन पांडेय, अभिनव दीक्षित, राज अग्निहोत्री, मो अफसान, मनीष कुमार, तिलक वर्मा, सौरभ सिंह, रोहित सोनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights