छेड़खानी से तंग आई छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

उरई (जालौन)। कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरसार में कक्षा 11 की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों द्वारा गांव के ही 2 युवकों के विरुद्ध घटना की तहरीर पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरसार निवासी शिवचरण की 16 वर्षीय पुत्री दीक्षा कक्षा 11 की छात्रा थी। जो पढ़ने के लिए कोटरा कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने प्रतिदिन जाती थी।

आरोप है कि उसे गांव के ही रहने वाले दो युवक पुष्पेंद्र व दयाशंकर आए दिन छात्रा को परेशान कर रहे थे। जिसकी शिकायत कई बार किशोरी के परिजनों द्वारा दोनों युवकों के परिजनों से की गई। मगर युवकों के परिजनों ने छात्रा की पिता की बात न सुनते हुए उल्टा उन्हें ही धमकाया। बताया गया है कि सोमवार को एक बार फिर छात्रा के साथ दोनों युवकों ने छेड़खानी कर दी। जिससे आहत होकर किशोरी ने देर रात को घर पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी सुबह के वक्त हुई जब परिजन सोकर उठे और उन्होंने कमरे में दीक्षा को फांसी पर झूलता हुआ देखा उनके होश उड़ गए। परिजनों द्वारा तत्काल घटना के बारे में कोटरा पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी कोटरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मामले की जांच करते हुए किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने किशोरी के मोबाइल तथा अन्य सामग्री को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही मृतिका के पिता की तहरीर के आधार पर गांव के ही दो युवक दयाशंकर व पुष्पेंद्र के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 354 (घ) व 308 में दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने पर दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बताये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights