टहरौली तहसील बनी दलालों का अड्डा, प्राइवेट कर्मचारी लेते हैं पैसा।

झांसी जिले की टहरौली तहसील में पदस्थ एक प्राइवेट कर्मचारी का पैसे लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां प्राइवेट कर्मचारी तो कार्य करते हैं लेकिन अवैध वसूली करने से भी नहीं चूकते जिसके कारण पूरा अमला बदनाम होता है। जिससे पूरे प्रशासन पर से अब लोगों का विश्वास टूटने लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टहरौली तहसील में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में कार्यरत देवेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देवेंद्र एक व्यक्ति से किसी कार्य के एवज में पैसे ले रहे हैं जो वीडियो में साफ तौर पर आप भी देख सकते हैं फोटो में आप यह भी देखें कि जो पीड़ित व्यक्ति है उसको समय भी दिया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जो

हमारी टीम द्वारा उसकी पड़ताल की गई तो पड़ताल में देवेंद्र से बातचीत हुई जिसमें देवेंद्र ने बताया कि उसे वेतन नहीं मिलती है जिसमें एक सवालिया निशान खड़ा होता है कि जब उस व्यक्ति को वेतन नहीं मिलती है तो वह व्यक्ति तहसील में एक कंप्यूटर के आगे बैठा ही क्यों है उस कंप्यूटर में डले शासकीय दस्तावेजों से वह छेड़छाड़ जरूर करता होगा। क्योंकि जब तहसील कार्यालय में वह कार्यरत है और वह बिना वेतन के कार्य करने का बोल रहे हैं तो स्वाभाविक की बात है कि वह किसी अधिकारी या कर्मचारी का दलाल भी होना पाया जा सकता है जांच का विषय है। लेकिन सवालिया निशान यही खड़ा होता है।

जब कर्मचारी पैसे लेने के बाद मीडिया से बात करता है तो उसके साथी कर्मचारी भी बोलते हैं कि वह पैसा लेगा उसका क्या कोई बिगाड़ लेगा तो सभी कर्मचारियों की ओर इशारा जाता है कि सभी कर्मचारी पैसे लेने में संलिप्त हैं हमारा चैनल वरिष्ठ अधिकारियों से यही मांग करता है कि ऐसे प्राइवेट कर्मचारियों को हटाकर एवं उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

जब इस संबंध में हमारे द्वारा टहरौली एसडीएम अब्दुल कलाम से बात की तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई का

Error: Contact form not found.

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights