टहरौली थाना पुलिस ने आज कस्बे में पैदल मार्च निकाल कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

थाना टहरौली के थाना प्रभारी भीम सेना पौनिया ने आज कस्बा व बस स्टैंड सब्जी मंडी पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से पूछताछ कर कड़े शब्दों में चेतावनी दी।

थाना प्रभारी ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी समस्या से जूझ रहे लोगों से कहा कि सूचना दें, और उसका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बे में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जारी है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। कस्बे में गश्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं।

रिपोर्ट- संजय कुशवाहा टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights