ट्रक की टक्कर से किशोरी की मौत, ग्रामीणों ने जालौन-कोंच मार्ग किया जाम

एसडीएम के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने खोला जाम

जालौन (उरई)। शुक्रवार को सड़क पार कर रहे किशोर के तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के कारण किशोर की मौत हो गई थी। किशोरी की मौत के बाद शनिवार को परिवार के लोगों ने ग्रामीण के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर कोंच मार्ग बंद कर दिया। मुआवजा व सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की। एसडीएम के आश्वासन के बाद जाम खोला।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा निवासी ब्रजपाल पुत्र धनु के 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक के सड़क पार करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

टक्कर लगने के कारण किशोर की मौत हो गई थी। शनिवार को जब किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने परिवार के लोगों के साथ कोंच मार्ग पर शव को रख कर मार्ग बंद कर दिया। कोंच मार्ग बंद कर मुआवजा दिलाने व मार्ग पर ब्रेकर बनाने की मांग की। जाम लगने की सूचना मिलने पर एसडीएम शना अख्तर मंसूरी, सीओ उमेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे तथा मृतक के पिता ब्रजपाल दोहरे, दान सिंह समेत ग्रामीणों से बातचीत की तथा आश्वासन दिया कि परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

जालौन कोंच मार्ग पर गांव में ब्रेकर बनाने के लोक निर्माण विभाग को बनाने के लिए लिखा जायेगा। इस मौके पर संजय सिंह प्रधान , राम प्रकाश पूर्व प्रधान, शिवम तोमर, मुखिया चैहान, महेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, जमीपाल सिंह, नितिन पाल, राजेश भास्कर, सतीश मिश्रा, विजय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights