मथुरा से आई टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना का औचक निरीक्षण

झाँसी l कायाकल्प टीम ने झाँसी के बबीना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्था का जाँच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मथुरा से आई टीम के द्वारा सीएचसी ब्लॉक बबीना स्थित अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस टीम ने दवाइयों के कक्ष ओपीडी में व्यवस्थाओं को जांचा मरीजों को कतार में लगा देखा। नर्सरी भी चेक की गई निरीक्षण व्यवस्थाओं को जांच कर उन्हें निर्देशित किया गया। टीम ने चिकित्सकों को सुझाव भी दिए। सीएससी के अधीक्षक डा. अंशुमन तिवारी ने बताया कि कायाकल्प टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया है। टीमों ने आवश्यक सुझाव भी दिए हैं, जिनका पालन किया जाएगा। मरीजों को अस्पताल में बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

टीम ने बैठक करते हुए सीएचसी में व्यवस्थाओं को बेहतर व परिवर्तन होने पर भी चर्चा की। सीएचसी कायाकल्प अंतर्गत नामित है जिसमें टीम द्वारा फाइनल मूल्यांकन किया गया। जिसकी रिपोर्ट स्टेट भेजी जाएगी।

जिसमें राज्य में प्रथम स्थान वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख व द्वितीय को 10 लाख व अन्य 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने वाले सीएचसी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं व रूपरेखा पर एवार्ड से भी नवाजा जाएगा। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डा. अंशुमन तिवारी, काउंसलर डाॅ साधना, लैब टैक्नीशियन मनोज, फार्मासिस्ट मिश्रा, फार्मासिस्ट असिस्टैंट गौरव, B.H.W. शिवम वर्मा, B.H.W. अनमोल अग्रवाल, के अलावा स्टाफ नर्सेस आदि उपस्थित रहें। जिसमें राज्य में प्रथम स्थान वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख व द्वितीय को 10 लाख व अन्य 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने वाले सीएचसी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं व रूपरेखा पर अवार्ड से भी नवाजा जाएगा।

रिपोर्ट – नितिन वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights