शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी अशोक राठौर ने थामा भाजपा का दामन

भाजपा प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी की स्थिति हुई मजबूत

उरई (जालौन)। उप्र विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में उतरे उप्र वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राठौर गुरुवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की मौजूदगी में झांसी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा में शामिल होने की ऐलान कर दिया। इसी के साथ शिक्षक एमएलसी पद को लेकर होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी की स्थिति मजबूत हो गयी।

उल्लेखनीय हो कि उप्र वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राठौर लंबे समय से वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से शासन स्तर पर उठाते चले आ रहे हैं। यही कारण रहा कि वित्तविहीन शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग उन्हें अपना नेता मानता है। पिछले दिनों जब उन्होंने इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा किया था तो पूरे चुनाव का परिदृश्य ही बदल गया था और चुनाव त्रिकोणीय हो गया था। इसके बाद जब नामांकन पत्र वापसी का समय आया तो चर्चा चली थी कि अशोक राठौर अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं। नामांकन वापसी की तारीख निकल जाने के बाद राजनैतिक दलों के साथ शिक्षक समुदाय में एमएलसी चुनाव त्रिकोणीय होने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। लेकिन गुरुवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक रहे अशोक राठौर झांसी में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के साथ मंच पर प्रकट हुये और उनके भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया गया।

इससे पूर्व वह कई दिनों से सुरक्षित स्थान पर थे और उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ़ कर रखा था। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चायें भी चलनी शुरू हो गयी थी। अशोक राठौन के भाजपा में शामिल होने के पीछे असली वजह क्या हो सकती है इसको लेकर राजनैतिक दलों के नेता अपने सूत्रों से जानकारी जुटाने में लग गये थे। हो सकता है कि कुछ दिनों बाद इस रहस्य से पर्दा हटे और हकीकत सभी के सामने आ जाये। या फिर सारे घटनाक्रम के पीछे जो राज है वह राज ही बनकर दफन हो जाये। लेकिन इस रहस्यमयी घटनाक्रम से भाजपा प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी की स्थिति मजबूत हुई है।

एमएलसी प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी के समर्थन में किया जनसंपर्क

गुरुवार को इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी के समर्थन में शिक्षक मतदाताओं से संपर्क के क्रम में डा. प्रयागनारायण त्रिपाठी, राजाराम व्यास, अवध शर्मा बब्बा, रामराजा द्विवेदी, सत्यनारायण अग्निहोत्री सहित अनेकों शिक्षक नेताओं ने आईटीआई उरई, अयोध्या प्रसाद आईटी अकोढी, विवेकानंद इंटर कालेज जालौन, छत्रसाल इंटर कालेज जालौन, इंटर कालेज ऐकों, रामसेवक महाविद्यालय मदनेपुर, विद्यापीठ इंटर कालेज कुठौंद, जनता सनातन इंटर कालेज कुठौंद, इंटर कालेज नीमगांव आदि में पहुंचे जहां पर शिक्षकों से संपर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights