अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : एएसपी

जालौन (उरई)। संदिग्धों पर नजर बनाए रखें। यदि कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर नजरें रखें ताकि कोई माहौल खराब करने की कोशिश न करे। यह निर्देश एएसपी से कोतवाल में अधीनस्थों के साथ बैठक के दौरान दिए।

एएसपी असीम चैधरी बुधवार की अपरान्ह अचानक कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने कोतवाली में व्यवस्थाओं को देखा। जिससे वह संतुष्ट नजर आए। जिसके बाद उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश देकर कहा कि एमएलसी चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाए। इसके अलावा कुछ माह में नगर पालिका के चुनाव भी संपन्न होने हैं। इसके लिए जरूरी है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। यदि कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करें।

आजकल लोगों ने अराजकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसलिए सोशल मीडिया पर भी नजरें बनाए रखें। यदि कोई सोशल मीडिया के माध्यम से किसी को भड़काने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। जेल से छूटे और आदतन अपराधियों पर भी नजर रखें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी, एसएसआई आनंद सिंह, एसआई केपी यादव, ओंकार सिंह, शिवभूषण वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights