बीयू में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में छात्रों के खिले चेहरे

झांसी – बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बीते तीन दिन से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के समय डॉ शिल्पा मिश्रा और डॉ शंभु नाथ सिंह ने सभी के विषयो पर चर्चा की और आत्मनिर्भर व्यापार के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

इस सम्मेलन के समापन सत्र मे अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सी बी सिंह ने विश्वविद्यालय के कार्य क्षेत्र और शिक्षा के बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी को बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सभी ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार, नवाचार और अविष्कार,नए व्यापार के बारे में जाना।

मिथलेश साथी नारायण एम आई टी लंदन ने राइस केंद्र के आधार पर कुशल व्यापार के बारे में बताया और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय की प्रो अमांडा ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडे को धन्यवाद देते हुए कहा की इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होते रहना चाहिए।

इससे हमारे देशों के बीच आपसी संबंध बेहतर होंगे और सभी को अपने विचार रखने का मौका मिलेगा और छात्रों के लिए रोजगार के नए रास्ते मिलेंगे।

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ अमांडा फ्लोरिडा, डॉ अर्चना वर्मा,डॉ यशोधरा शर्मा, डॉ अतुल गोयल डॉ ईरा तिवारी, डॉ मुहम्मद फुरकान मालिक , डॉ ज्योति कुमारी मिश्रा, डॉ राधिका चौधरी, डॉ अंकिता जयस्मीन लाल , डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ अमिताभ गौतम, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ रजत कंबोज , डॉ गजाला अहमद, डॉ सिबिका भटनागर, शिखा सोनी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – हिमांशु सैनी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights