पातालकोट एक्सप्रेस में भीषण आग लगने से घबराए यात्री, कूदकर बचाई जान

पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में आगरा के पास आग लग गई। घटना भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर की बताई जा रही है। आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने कूदकर जान बचाई। घटना के कई वीडियो सामने आए हैं।

आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर आ रही थी तभी अज्ञात कारणों से दो जनरल बोगियां आग की चपेट में गई। आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।

आग लगते ही ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतारने का काम शुरू हुआ। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल बुला लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से रूट पर आवागमन बाधित हो गया है। रेलवे रूट क्लियर करवाने और हादसे की जांच में लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights