टहरौली को जिला बनाने हेतु टहरौली का वार संघ का खुला समर्थन

 

 

एसडीएम, क्षेत्राधिकारी तहसीलदार टहरौली पहुंचे अनशन स्थल पर

तीसरे दिन भी जारी है आमरण अनशन नही रुकेगा विकास का पहिया ,

टहरौली (झाँसी) टहरौली के विकास सहित बुंदेलखंड के विकास को लेकर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आमरण अनशन कारियों को आज वार संघ टहरौली का खुला समर्थन मिल गया है जिससे अनशन कारियों का भी होंसला बढ़ गया इससे पहले भी बुंदेलखंड किसान यूनियन का भी अनशन कारियों का समर्थन मिल चुका है जिससे अनशन वालों का भी हौंसला बढ़ता दिख रहा है आमरण अनशन में मुख्य रूप से बाबूसिंह यादव, सुरेन्द्र प्रजापति,अंकित गौतम, सोनू गुप्ता, जाहर सिंह, सोनु चौधरी, अमित दुवे, आमरण अनशन बैठे हैं । इस दौरान उपजिलाधिकारी टहरौली क्षेत्राधिकारी टहरौली तहसीलदार टहरौली और थाना स्टाफ भी अनशन कारियों से मिलने पहुंचे उन्होंने काफी प्रयास किया कि आप सभी अनशन कारी यह आमरण अनशन खत्म कर दें इस दौरान बाबूसिंह यादव ने कहा कि आप मांगो को पूरी पूरा करने के लिए लिखित रुप मे दे दे तो हम सभी अनशन कारी यह आमरण अनशन खत्म कर देंगे

आज तीसरे दिन के मौके वक्ताओ ने अपने विचार रखे।

राष्ट्रपाल सिंह यादव ने कहा कि टहरौली का विकास सम्भव तब तक नही है जब तक की टहरौली को जिला नही बनाया जाता है इसलिए शासन को इस और जल्द ध्यान देना चाहिए ।

सरदार सिंह बुन्देला ने भी कहा कि अगर लोगो को क्षेत्र का विकास चाहिए तो सबको मिलकर एक साथ आना होगा।एडवोकेट चंद्रभान ने कहा कि क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय होना अति आवश्यक है जिससे यंहा के छात्र-छात्राओं को बाहरी शहरोँ में आने-जाने में परेशानियां का सामना करना पड़ता है हमारे यंहा विद्यालय खुलने से इन सभी परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा इसलिए टहरौली में जिस जमीन में महाविद्यालय प्रस्तावित है उस पर भवन बनवाकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा उपहार दें, इसी मध्य में सभी अनशन कारियों का मेडिकल चेकअप भी किया गया और पुलिस प्रशासन भी लगातार 24 घण्टे अनशन कारियों की सुरक्षा में तैनात है

इस दौरान समर्थन में सरदार सिंह बुन्देला, मेजर सिंह चौहान, कालीचरण कुशवाहा, हरीश सोनी(जिला कोषाध्यक्ष भाजपा) दशरथ प्रसाद ,वीरेंद्र कुमार, गीता सोनी,पुष्पेंद्र रिछारिया, रविन्द्र दीक्षित तिवारी, काशीराम, रमेश ,हरिश्चंद्र यादव, चन्द्रभान सिंह एडवोकेट, गोपी लाल आर्य, राष्ट्रपाल सिंह यादव,हरनारायण , तुलाराम, अशोक कुमार , जगदीश, कौशल किशोर, भरत सिंह, रमेश,हरिओम,हरेकृष्ण नामदेव, डॉ, दौदेरिया,ब्रजेश प्रजापति, राजा बिरथरे, सन्दीप शर्मा, सहित आदि सेकड़ो मौजूद रहे,

पुलिस द्वारा अनशन कारियों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights