नव निर्वाचित क्रय-विक्रय अध्यक्ष व डायरेक्टर का किया सम्मान

टहरौली ( झांसी ) ग्राम पंचायत वमनुआं के पंचायत भवन में चिरगांव सहकारी क्रय विक्रय समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष कुमार झा रमपुरा तथा निदेशक रामसिंह दांगी सितौरा, महेन्द्र कुमार शर्मा खिरिया तथा टहरौली साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर मिष्ठान वितरण कर सभी उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराकर जीत पर खुशियां मनाई गई।

आशीष उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है। जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से निर्वहन किया जायेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता रिंकू दीक्षित ने कहा कि भाजपा संगठन ने मिल कर यह चुनाव लड़ा है इस जीत से कार्यकर्ता में उत्साह बड़ा है।

इस मौके पर रिंकू दीक्षित, संजय शर्मा खिरिया, प्रधान चंदवारी सौरभ सिंह, सोनू झारखडिया, वीरेन्द्र लम्बरदार, रवि नायक, किशन कुशवाहा, हरेन्द्र नापित, हजरत अली, नरेन्द्र सविता, शुभम समाधिया खिल्लावारी,पवन परिहार, अनुज शर्मा, मौनू दांगी, गोविन्द प्रतीक सहित क्षेत्र से आये कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights