अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे न्याय यही पुलिस का लक्ष्य हो : इराज राजा

मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े इलाकों पर रहेगी खास नजर

उरई (जालौन)। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने निजी भेंटवार्ता में कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त रखने के लिए हर प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है अपराध और अपराधी कहीं भी पनपने न पाए और अंतिम व्यक्ति को भी न्याय मिले जिसके लिए जनपद की पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े जनपद के इलाके के लिए उन्होंने कहा कि उन इलाकों पर खास नजर रखी जायेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि अंतर्राज्जीय सीमा से जुड़े अपराधों पर रहेगी पैनी नजर जैसे अवैध शराब का व्यापार। डॉ. ईराज राजा 2017 बैच के आईपीएस अफसर है और पूर्व में अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, एसपी ग्रामीण गाजियाबाद रह चुके है। उन्होंने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई मेरठ से की है।

जुआ, सट्टा खिलवाने जाने वाले जायेंगे जेल
जुआ और सट्टा से जुड़े अपराधों में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस तरह के सिंडीकेट चलाने वाले लोगों को सचेत हो जाना चाहिए या जनपद को छोड़ देना चहिए। किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों की पूरी कुंडली एकत्रित कर उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया जायेगा।

अवैध कारोबार में लिप्त होने पर होगी सख्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने कहा कि किसी भी तरह के अवैध अपराध में लिप्त लोगों के विरोध होगी वैधानिक कार्यवाही। सरकार की मंशा है कि अवैध गोरखधंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights