झांसी के लाल का कमाल, डॉ० राहुल मुखरैया बने एमडी मेडिसिन।

जिला झांसी का एक छोटा सा कस्बा मोंठ आज अपने लाल डॉक्टर राहुल मुखरैया के एमडी मेडिसिन बनने पर गौरवंतित महसूस कर रहा है। जनपद के मोठ कस्बा के भाजपा नेता हरि ओम मुखरैया के सुपुत्र डाक्टर राहुल इस समय इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

मोंठ में पले बढ़े इस लाल ने आज सभी की छाती को गर्व से चौड़ा कर दिया है। मोंठ जैसे छोटे कस्बे से पढ़कर आज डॉक्टर राहुल ने ये सिद्ध कर दिया है की अगर मेहनत की जाए और कुछ कर दिखाने की लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं होता। दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि वह गरीबों की सेवा करना चाहते हैं। यह सोच उन्हें अपने पिताजी से मिली और अपने पिता की ही तरह वे लोगो की मदद करना चाहते हैं। कोरोना काल में भी डॉ राहुल मुखरैया ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना मरीजों की लगातार देखभाल की इस दौरान उनके परिजन अपने बेटे की जान को लेकर चिंता में बने रहे। परंतु डॉ राहुल ने हार नहीं मानी और कोरोना योद्धा की तरह वे मरीजों के साथ कोरोना महामारी से लड़ते रहे और सफलता हासिल की, वक्त रहते कोरोना महामारी दो चली गई पर डॉ राहुल उन सब से निकलकर आज एमडी मेडिसिन के पद पर पहुंचे हैं जिसकी वजह से उनके नाते रिश्तेदार और जनपद वासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं सभी ने डॉ राहुल को शुभकामनाएं और बधाई दी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights