झांसी के शमशेरपुरा घाट पर बेतवा नदी की जल धारा रोक कर बालू का अवैध खनन का वीडियो हुआ वायरल।

झांसी। तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाले शमशेर पूरा घाट का वीडियो हुआ वायरल इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बेतवा नदी का पानी रोक अवैध खनन किया जा रहा है।

बुंदेलखंड की अपार खनन संपदा का दुरुप्रयोग किया जा रहा है। बालू खनन करने के लिए बेतवा नदी का सीना चीर खनन माफिया पर्यावरण के लिए खतरा बन गए हैं, झांसी में सत्ता की हनक में नियमों को ताक पर रखकर नदी की जलधारा रोककर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है, तहसील टहरौली के शमशेरपुरा घाट पर बालू खनन का नजारा देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैरत में पड़ सकते है, कि जिन सफेद पोश नेताओं को उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए जो पावर दिया वह अपने इस पावर का जनता की भलाई के लिए सदुपयोग ना करक़े बालू खोदने में लग गए हैं, बीचों बीच नदी की धारा को रोककर एनजीटी के नियमों के विरुद्ध पोकलैंड मशीनों के सहारे बालू खनन का काम डंके की चोट पर कर रहे हैं।

 

इससे एक ओर जहां सरकार के राजस्व को लाखों का चूना लगाया जा रहा है तो दूसरी ओर बुंदेलखंड की लाइफलाइन कही जाने वाली बेतवा नदी के अस्तित्व और स्वरूप पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है ,बात सिर्फ खनन कारोबारियों के गैर जिम्मेदार रवैया की नहीं है, बल्कि प्रशासनिक अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

रिपोर्ट – अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights