झांसी के नितिन भगौरिया को मिली पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि, पिता और गुरु को किया समर्पित

झांसी। शहर के पुलिया नम्बर नौ निवासी नितिन भगौरिया को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। यह उपाधि उन्हे ˈराष्ट्रीय राजनीतिक दलों के जन अभियान में न्यू मीडिया की भूमिका लोकसभा चुनाव 2019 के विशेष सन्दर्भ मेंˈ विषय पर शोध कार्य के लिए प्रदान की गई।

अपने शोधकार्य में उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और कांग्रेस के इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लगभग 14000 पोस्टों का अध्ययन किया। उन्होंने अपने शोध में पाया कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रिय है और सोशल मीडिया के माध्यम से वोटिंग बिहेवियर को आसानी से बदला भी जा सकता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर कोई भी गेटकीपिंग नहीं होता है।

नितिन के मुताबिक वर्तमान समय में चुनाव जीतना राजनीति के साथ-साथ सही रणनीति का भी विषय बन गया है और इस रणनीति में सोशल मीडिया की बड़ी ही महती भूमिका है। इस शोध में यह जानने का प्रयास किया गया कि कैसे राजनीतिक पार्टियां चुनाव में न्यू मीडिया का उपयोग करती हैं, कैसे सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक पार्टियां मतदान व्यवहार को प्रभावित करती हैं, कैसे सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक पार्टियां जनता को अपनी विचारधारा से जोड़ती है।

जन अभियान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस द्वारा न्यू मीडिया सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई सामग्री की प्रकृति कैसी रही है और उस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही या नकारात्मक, किस एजेंडा के तहत दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया पर सामग्री पोस्ट की, साथ ही साथ यह भी ज्ञात करने की कोशिश की गई कि क्या सोशल मीडिया चुनाव को प्रभावित करती है।

वर्तमान में नितिन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विस्तार परिसर कर्मवीर विद्यापीठ खण्डवा में पत्रकारिता एवं संचार विषय के व्याख्याता के पद पर कार्य कर रहे हैं। नितिन भगौरिया ने यह उपाधि अपने पिता स्वर्गीय मनीराम भगौरिया और अपने गुरु स्वर्गीय डॉ. सी.पी.पेन्यूली को समर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights