झांसी में अजीबों गरीब मामला सामने आया है, जिसे सुन आप भी रह जायेगे दंग।

मुहब्बत और जंग में सब कुछ जायज है ऐसा सुना तो बहुत होगा परंतु एक ऐसा ही अनोखा घटनाक्रम उजागर हुआ है।

झांसी। झांसी में दो सहेल‍ियों के बीच मोहब्‍बत का अनोखा खेल सामने आया है। जिसे आप दीवानगी कहे या बेवकूफी,
सोनल के प्‍यार में सना कुछ इस तरह दीवानी हुई क‍ि उसने जेण्डर तक बदलवाने का कार्य किया। ज‍िस प्‍यार के ल‍िए उसने ये सब क‍िया वो अब क‍िसी तीसरे के पास है।

अब उसे मोहब्‍बत में धोखा म‍िला

प्यार, जज्बात, समर्पण, त्याग और धोखे की अजब और गजब प्रेम कहानी का नाटकीय अंदाज में अंत हुआ।
कहानी सना और सोनल नाम की दो सहेलियों के बीच के प्रेम की है। सना, जो सोनल का प्रेम पाने के लिए जेण्डर बदलकर सोहेल बनी, लेकिन उसी प्रेमिका ने किसी तीसरे के लिए सना से नाता तोड़ लिया। प्यार में मिले इस धोखे को सना सहन नहीं कर पाई और न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने आज सोनल को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया।

प्रेमिका ने जेण्डर बदलने पर भी दिया धोखा

झांसी की सना खान व सोनल श्रीवास्तव पक्की सहेली थीं। पर, यह रिश्ता कब प्यार में बदल गया, इसकी जानकारी न सना को हुई और न सोनल को। सना प्यार में सोनल के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगाने को तैयार हो गई। वह अपनी सहेली सोनल को पत्नी के रूप में पाने के लिए व्याकुल हो गई। इस लव स्टोरी में सोनल ने समझदारी दिखाते हुए कहा कि साथ रहने के लिए हम दोनों में एक का पुरुष होना आवश्यक है। यदि तुम मेरे साथ जीवन बिताना चाहती हो तुम्हें मेरे लिए लड़का बनना पड़ेगा। सोनल के प्यार में दीवानी सना इसके लिए भी तैयार हो गई और अपना जेण्डर बदलकर ‘सोहेल’ बन गई।

आखिर यह प्यार कब तक परवान चढ़ता?

इसका भी अन्त धोखे के साथ हुआ। बताया गया कि जेण्डर का ऑपरेशन कराने के बाद जब सना कुछ अस्वस्थ थी, तब उसने अपनी प्रेमिका को एक अस्पताल में काम पर लगवा दिया। सना का आरोप है कि यहां सोनल ने अपने दिल के दरवाजे किसी और के लिए खोल दिए। उसे एक युवक से प्यार हो गया और धीरे-धीरे वह सना से दूर होती चली गई। जेण्डर चेंज कराने वाली सना ने उससे मिलकर साथ जीने-मरने का वादा याद दिलाया, लेकिन सोनल पर इन बातों का कोई असर नहीं हुआ।

अधिक परेशानी हो तो फ‍िर से बन जाओ लड़की

युवती से युवक बनी सना ने अपनी प्रेमिका से बहुत मिन्नतें की, मगर उसका दिल नहीं पसीजा। उसने साथ रहने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। साथ ही मजाक उड़ाते हुए कह दिया कि यदि इस रूप में तुम्हे कष्ट है तो जाओ और फिर से लड़की बन जाओ। अपने साथ हुए इस रूखे व्यवहार से परेशान होती सना कोर्ट की शरण में पहुँच गई। यहाँ उसके मामले की सुनवाई चली और प्रेमिका को बुलाया गया, मगर वह न्यायालय नहीं पहुँची। आखिर कोर्ट से वॉरण्ट जारी हुआ और गुरुवार को पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जेण्डर बदलने में हुए थे 12 लाख रुपए खर्च

अपनी सहेली के प्रेम में पागल हुई सना ने ‘सोहेल’ बनने के लिए अपना जेण्डर बदलवाया। दिल्ली में ऑपरेशन कराया, जिस पर 12 लाख रुपए की धनराशि खर्च की। इसके लिए सना ने काफी तकलीफ भी उठानी पड़ी, लेकिन सोनल ने उसे छोडऩे में जरा भी देर नहीं की।

सना अब भी पाना चाहती है अपना प्यार

आपरेशन कराकर जेण्डर बदल चुकी सना अब भी अपनी प्रेमिका को पाना चाहती है। वह चाहती है कि जिसके लिए उसने इतना बड़ा फैसला लिया वह उसे मिलनी चाहिए, लेकिन अब न तो सोनल इसके लिए तैयार है और न ही इस विवाह के लिए सोनल के परिवार वाले ही तैयार हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सना अपनी प्रेमिका की पढ़ाई, उसके कपड़े आदि का खर्चा उठाती थी।
5 साल तक पति-पत्नी की तरह रहीं सहेलियां
सना और सोनल के बीच प्रेम जब परवान चढ़ा तो दोनों ने पति-पत्नी की तरह रहने का निर्णय लिया। सना पति की भूमिका में सोहेल बनकर रही। दोनों 5 साल तक पति-पत्नी की तरह रहीं, लेकिन अब दोनों के दिलों में दूरी बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights