मानव सेवा ही प्रभु की सेवा, सभी लोग आगे आएंः नायब तहसीलदार

प्रशासन ने की पहल जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल


कालपी (जालौन)
। ठंड को बढ़ता देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल बांटकर रिपोर्ट बताएं जिसके मद्देनजर नायब तहसीलदार राजेश पाल और सदर लेखपाल जयवीर सिंह ने ढूंढ ढूँढ़ कर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से चमक उठे नायब तहसीलदार श्रीपाल से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग तो सरकारी सेवक हैं परंतु उन सभी सामाजिक लोगों को ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करना चाहिए जो मदद करने योग्य हैं क्योंकि मानव सेवा ही सच्चे अर्थों में प्रभु की सेवा और इसको प्रभु की सेवा करने का मौका मिले तो गवाना नहीं चाहिए सदर लेखपाल जयवीर सिंह का मानना है हम सभी लोग सामान्य ही हैं आपस में कभी भेदभाव नहीं रखना चाहिए बस कोई सरकारी है और अर्ध सरकारी परंतु भाव अच्छे होना चाहिए और जो पात्रता की श्रेणी में है उसकी मदद में सभी को एक राय होकर आगे आना चाहिए आज किलाघाट कालपी में करीब एक दर्जन वृद्धों को कंबल वितरित किए गए उन्होंने कहा कि आगे जैसे-जैसे शासन से उपलब्ध होते जाएंगे बांटे जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights