डीएम ने परख योजना के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी तक भव्य रूप में मनाया जा रहा है जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज उत्तर प्रदेश दिवस थीम ‘‘निवेश एवं रोजगार’’ के तहत विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में लाभार्थी परख योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है व लाभान्वित भी किया जा रहा है।

हम सबका उद्देश्य जनपद का विकास करना है उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए जनपद की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार विकास और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य के अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर प्रदेश को विकास में अपना पूर्ण योगदान अदा करें। आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा बनाए गए शौचालय, महिला कल्याण विभाग, फसल बीमा, श्रम विभाग, छात्रवृत्ति, मत्स्य विभाग, शहरी आवास, दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन, कौशल विकास, आपूर्ति विभाग, खादी ग्रामोद्योग, स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र पोत्स्यायन, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, डीपीआरओ अवधेश सिंह, आदि संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights