दहगुवां-बाबई मार्ग निर्माण के चंद दिनों पर ही उखड़ा

जालौन (उरई)। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दहगुवां से बाबई तक लगभग ढाई किमी सड़क के उखड़ जाने पर ग्रामीण इस सड़क से निकलने पर परेशान हो रहे थे। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कर इस सड़क को बनवाए जाने की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सड़क पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। अभी सड़क का निर्माण चल रहा है। लेकिन निर्माण की हालत यह है कि आगे सड़क का निर्माण हो रहा है और पीछे सड़क अभी से उखड़ने लगी है। ग्रामीण वीर बहादुर, पप्पू, लाखन सिंह, राहुल आदि ने बताया कि जब सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था। तब कुछ दूरी तक तो सड़क को जेसीबी से उखाड़ा गया।

इसके बाद पुराने रोड के ऊपर ही नई सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया। नीचे डस्ट की भी सफाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं डामर और कंक्रीट का अनुपात भी मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। जिसके चलते हालत यह है कि आगे आगे सड़क का निर्माण हो रहा है और पीछे सड़क उखड़ने लगी है। वैसे भी कई वर्षों की मांग के बाद सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। सड़क निर्माण होते समय उम्मीद थी कि सड़क अच्छी बनेगी और गांव के लोगों को खस्ताहाल सड़क से निजात मिलेगी। लेकिन जिस प्रकार से मानक विहीन सड़क का निर्माण हो रहा है। उससे ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

ग्रामीणों ने डीएम चांदनी सिंह से मांग करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़क की तकनीकी जांच कराई जाए और सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप किया जाए। ताकि सड़क कुछ वर्षों तक तो सही सलामत रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights