सीयूईटी यूजी लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

सीयूईटी प्रवेश पत्र यूजी डाउनलोड करें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी के अगले दौर 09 जून से 11 जून 2023 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। आवेदक जो इन तारीखों पर सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, वे अब अपनी सीयूईटी यूजी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 और सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 21 मई, 2023 से जारी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा शहर की पर्ची में परीक्षा की तारीख, पाली, विषयों या परीक्षा पत्रों और माध्यम का उल्लेख होगा।
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

बता दें कि इससे पहले एनटीए ने पांच जून से आठ जून के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) – 2023 का एडमिट कार्ड जारी किया था। 05, 06, 07, 08 जून, 2023 को पूर्वोक्त परीक्षा केलिए निर्धारित लगभग 1,73,908 उम्मीदवारों के लिए जारी किए जा गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights