भगवत पटेल के उप शिक्षा निदेशक बनने पर दी शुभकामनायें

उरई (जालौन)। भगवत पटेल के उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक बनने पर जनपद में हर्ष पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद जालौन भगवत पटेल की पदोन्नति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक पद के पद पर के जाने पर जनपद जालौन के शिक्षा विभाग एवं समाजसेवियों ने ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

उल्लेखनीय हो कि भगवत पटेल का कार्यकाल जालौन जनपद में प्रिंसिपल जीआईसी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डाइट प्राचार्य के साथ आपने जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में 10 वर्ष की सेवाएं जनपद जालौन में दी। इन 10 वर्षों में आपने कुशल नेतृत्व के साथ प्रशासनिक कार्यकाल बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। आपने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे नवाचार जैसे कौन बनेगा नन्हा कलाम, किशोरी शिक्षा समाधान योजना, जालौन कैरियर प्रोग्राम, पुरातन छात्र परिषद जैसे नवाचार करके जनपद जालौन को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे पुरस्कार दिलवाया और इसमें उनका हर कदम पर समाज के लोगों के साथ दिया।

भारत विकास परिषद की टीम ने जालौन कैरियर प्रोग्राम को अपने पुरी लगन से चलाया जिसे प्रदेश स्तर पर अभुदय कोचिंग के रूप में प्रदेश स्तर पर लागू किया गया। आपको इं. अजय ईटोरिया, रामराजा निरंजन, नितिन मित्तल, रमाकांत दुबे, शरद शर्मा, डा. सीपी गुप्ता आदि ने बढ़-चढ़कर साथ दिया। हम सब लोगों को जो नेतृत्व प्रदान किया। जनपद को आगे बढ़ाया जिनके जाने के बाद जनपद में लगभग नवाचार धीमे से हो रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने उनको जो प्रदेश स्तर पर बहुत ही जिम्मेदारी का दायित्व दिया जिससे कि पूरे उत्तर प्रदेश लाभान्वित होगा हम लोग गौरव का अनुभव करते हुए उनको ढेर सारी बधाइयां देते हैं। उनके अनुभव से माध्यमिक शिक्षा में गुणवत्ता आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights