विकास विभाग के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को साथियों ने दी विदाई

उरई (जालौन)। सरकारी सेवा में आने के बाद हर कर्मचारी की सेवानिवृत्त की तिथि भी निश्चित हो जाती है। सेवानिवृत्त ऐसी प्रक्रिया है जिससे हर अधिकारी व कर्मचारी का गुजरना ही पड़ता है। उक्त बात मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव ने एक ही दिन सेवानिवृत्त हुये विकास विभाग के मुमताज अली, दिगम्बर नारयण तिवारी व राम सिंह प्रजापति के विदाई समारोह को संबोधित करते हुये कही।

उन्होंने कहा कि चूंकि तीनों सेवानिवृत्त कर्मचारी विकास विभाग से जुड़े थे जिन्होंने सरकारी सेवा में रहते पूरी ईमानदारी से अपने कार्यों को पूरा किया। जो भी कार्य तीनों कर्मचारियों को सौंपा गया जिसे उन्होंने बखूबी समय से पूर्ण किया। उन्होंने आज सेवानिवृत्त तीनों कर्मचारियों की कमी का एहसास सभी को होगा। जिला विकास अधिकारी सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि जिस दिन कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में आता है उसी दिन से उसकी सेवानिवृत्त की तिथि निश्चित हो जाती है। परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि विकास विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हमारे तीनों साथी मुमताज अली, दिगम्बर नारायण तिवारी, रामसिंह प्रजापति ने हमेशा अपने कार्यों को समय से पूरा किया जो उनकी कर्तव्य निष्ठा को दर्शाता है। डीसी मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित ने कहा कि हम सभी विकास विभाग में कार्यरत है ऐसी स्थिति में हम सभी की जिम्मेदारी भी ज्यादा रहती है। क्योकि यह विभाग समूचे जनपद में विकास कार्यों से जुड़ा हुआ है।

अंत में सेवानिवृत्त तीनों कर्मचारियों का साथियों ने माल्यार्पण कर शानदार तरीके से विदाई दी। इस दौरान बीडीओ जालौन संदीप यादव, विजय चैधरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, डॉक्टर अली मोहम्मद पूर्व प्राचार्य राजकीय डिग्री कालेज मौदहा व प्रशासनिक अधिकारी सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights