राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोछाभांवर में दीपांजलि के साथ हुआ बाल मेला का आयोजन

झाँसी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोंछाभावर में महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर भव्य दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने अपने स्टाल लगाए।

आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव रही। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुनील सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिसे उपस्थित सदर विधायक द्वारा सराहा गया। बाल मेले का शुभारंभ विधायक महोदय एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया अपने अभिभाषण में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने पर जोर देने को कहा कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर कम्पोजिट में कार्यरत राज्य एवं राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त नवाचारी शिक्षक मोहनलाल सुमन ने विद्यालय में किए गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों को भी समय देकर सिखाने को कहा।

कार्यक्रम में शाम को भव्य दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बेसिक शिक्षा परिषद से उपस्थित मोहनलाल सुमन, सुनील कुमार यादव, इंद्रजीत यादव, पवन कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आज कार्यक्रम में ममता साहू, नेहा गुप्ता, पूजा राजपूत, सीमा अग्रवाल, सीमा पाल, कुंअर बहादुर, रामविनोद यादव, रामलखन मिश्रा, सुरेश चंद्र रायकवार, मनोज सिंह, शाहनवाज हुसैन, रामसेवक गुलकिया, वीरेंद्र प्रताप सिंह संचालन विद्यालय के व्यायाम शिक्षक कुंअर बहादुर के द्वारा किया गया। अंत में आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुनील सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights