बंगरा ब्लॉक प्रमुख इ०भारती आर्य ने खरीफ फसल जागरूकता के लिए किसान मेले का किया आयोजन

झांसी।  जिला झांसी की बंगरा ब्लॉक प्रमुख इं०भारती आर्य द्वारा किसानों को खरीफ फसल जागरूक और मृदा परीक्षण के लिए किसान मेले का आयोजन किया। खेती के लिए जमीन में पाएं जाने वाले जरूरी पोषण तत्त्व और मृदा परीक्षण कराने से सभी तत्वों की जानकारी भली-भांति हो जाती है जिससे उपज में वृद्धि होती है और बंगरा के सभी किसानों से मोटे अनाज उगाने के लिए प्रेरित किया।

किसान मेले में आये अतिथि वैज्ञानिक एच. सी. वर्मा द्वारा किसानों को विभिन्न रोगों के बारे में बताया गया और उन्हें बताया गया कि फसलों को होंने वाले नुकसान से कैसे बचाया जाएं और समय समय पर कौन कौन और फसल के हिसाब से किस प्रकार की दवा का उपयोग किया जाता है।

इस किसान मेले की संगोष्ठी में ब्लॉक बंगरा के कई गावों से शामिल हुए किसानों द्वारा सभी बातों को सुना गया। गजबेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना और लोगों को आश्वासन दिया गया कि आपके समस्याओं का जल्द ही निवारण किया जाएगा
शहीद मेला मनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया ब्लाक प्रमुख भारती आर्य द्वारा किसानों को बीज वितरण किया जिसे पाकर किसानों के चेहरे खुशी से को छलक उठे।
किसान मेले की अध्यक्षता संतोष कुमार एडीओ द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि अरुण सिंह , वीरेंद्र नायक गजबेंद्र सिंह बुंदेला, एचसी वर्मा, लक्ष्मण सिंह परिहार ,सुरेश चंद बबेले, मुकेश कुमार ,नवदीप सिंह भदोरिया , हरेंद्र पाल सिंह ,ओमवीर सिंह, सतपाल सिंह सुनील तिवारी ,डॉ.उदित कुमार राजपूत डॉ.सुनील प्रजापति ,गजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार किसान मेले के कार्यक्रम संचालक भगवानदास भास्कर द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार बंगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights