असलाह की दम पर पिता व पुत्र को बंधक बना डकैती की वारदात

बीते दिनों टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में पड़ी डकैती का अभी पूरी तरह खुलासा भी नहीं हो पाया था कि असलहाधारी बदमाशों ने उसी तर्ज पर एक और वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने इस बार आधी रात के बाद गुरसरांय व गरौठा थाना क्षेत्र की सीमा पर गांव में धावा बोलकर किराना व्यवसायी को निशाना बना डाला और लाखों रुपये नगदी के साथ जेवरात लेकर भाग निकले। सूचना पर एसएसपी राजेश एस. ने घटनास्थल का मुआयना कर खुलासे के लिए चार टीमें गठित करते हुए जल्द खुलासे के आश्वासन दिया है। 

गुरसरांय व गरौठा थानों की सीमा पर स्थित ग्राम खैरो में श्रेयांश जैन का परिवार रहता है। आधी रात के बाद लगभग ढाई बजे असलहाधारी बदमाश उनके घर दाखिल हुए और गृह स्वामी संदीप व उनके बेटे श्रेयांश को बंधक बनाकर घर में रखे लगभग 12 लाख रुपये व लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए। बदमाशों ने तमंचे की बट से पिता-पुत्र पर हमलाकर घायल कर दिया। साथ ही घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट करते हुए उनके पैरों की पायल व बिछिया तक उतरवा लिए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गईं हैं।

घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी राजेश. एस ने बताया कि बदमाशों द्वारा गृहस्वामी को घायल कर घटना को अंजाम दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है। जल्द ही बदमाश पुलिस के शिकंजे में होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights