चेन्नई vs गुजरात टाइटंस, आईपीएल फाइनल 2023।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर बनाया है. इसी के साथ अब आईपीएल इतिहास के फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के नाम पर दर्ज हो गया है.
गुजरात टाइटंस की तरफ से इस अहम मुकाबले में 21 साल के युवा बाएं हाथ के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने भी 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गुजरात ने फाइनल मैच में 214 रनों का स्कोर बनाने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के रिकॉर्ड को तोड़ा है. साल 2016 में खेले गए आईपीएल सीजन के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे.
आईपीएल इतिहास में अभी तक इस सीजन सर्वाधिक बार 200 या उससे अधिक का स्कोर एक पारी में बनते हुए देखने को मिला है. अब तक इस सीजन 37 बार टीमों ने इस आंकड़े को छुआ है. वहीं इससे पहले साल 2022 में खेले गए सीजन में 18 बार एक पारी में 200 प्लस स्कोर बनते हुए देखने को मिला था.
सुदर्शन आईपीएल फाइनल में सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले बने अनकैप्ड खिलाड़ी
साई सुदर्शन ने फाइनल मुकाबले में अपनी बेहतरीन 96 रनों की पारी के दम पर सभी को काफी प्रभावित किया. साई सुदर्शन अब आईपीएल फाइनल मुकाबले में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन और रिद्धिमान साहा के बाद सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों की पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं