शिक्षक एमएलसी चुनाव में जनपद में 82.6 फीसदी हुआ मतदान

डीएम, एसपी ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी) को सकुशल, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की जनपद में हो रहे मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार नजर बनी रही। मतदान शुरू होते ही कालपी, कदौरा आदि क्षेत्र के बूथों की स्थिति का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान पीठासीन अधिकारी से मतदान की कुशलता की जानकारी लेते रहे साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए। जनपद में प्रशासनिक व पुलिस की तत्परता से चुनाव निष्पक्ष स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद में उप्र विधान परिषद झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन मतदान 82.6 प्रतिशत रहा।

कुठौंद में 109 मतदाताओं में से 99 ने किया मताधिकार का प्रयोग

सोमवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव में हुये मतदान के दौरान 109 मतदाताओं में से 99 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम प्रधान कुठौंद नरेंद्र महंत के द्वारा पोलिंग टीम के लिये भोजन, नाश्ता आदि का इंतजाम किया। मतदान की प्रक्रिया अपने समय से प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर 4.30 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद झांसी इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन हेतु अधिकृत प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से बाबूलाल तिवारी तथा समाजवादी पार्टी से एमपी सिंह के बीच मुकाबला है। मतदान के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, जिला पंचायत सदस्य कुठौंद अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी, अमित नीखरा, सुनीता गुप्ता, महिला मंडल मोर्चा की अध्यक्ष पूजा शुक्ला, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष निधि दुबे, संतोष तिवारी (टिकरी), ग्राम पंचायत वावली प्रधान प्रशांत कश्यप, पूर्व प्रधान हरसिंहपुर सचिन पाठक मतदान केंद्र के बाहर डटे रहे।

रामपुरा बूथ पर 81 मतदाताओं ने डाला मत

विकास खंड रामपुरा में बने बूथ संख्या 100 पर कुल 90 मतदाताओं जिनमे 8 महिला व 82 पुरुष को अपना मतदान करना था। जिसमे 81 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान में पीठासीन अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, सेक्टर मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश द्विवेदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहा। मतदान प्रकिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

कालपी में कड़ी सुरक्षा के बीच 99 मतदाताओं ने वोट डालें

प्रयागराज-झांसी शिक्षक खंड विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव में मतदान को लेकर कालपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 83 प्रतिशत यानी 99 शिक्षक मतदाताओं के द्वारा वोट डाले। डीएम,एसपी समेत उच्च अधिकारियों ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। नगर पालिका कार्यालय के मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी आशीष कटियार तथा सहायक पीठासीन अधिकारी रामकुमार राजपूत की मौजूदगी में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। पालिका भवन के मतदान केंद्र में 119 शिक्षक मतदाताओं को हिस्सा लेना था। लेकिन 99 शिक्षक मतदाताओं में अपने वोट डालें। दोपहर करीब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी कालपी अभिषेक कुमार आईएएस, क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पचैरी के साथ जिलाधिकारी चांदनी सिंह तथा पुलिस अधीक्षक ईराज राजा पालिका भवन स्थित मतदान केंद्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदान का जायजा लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, खुफिया विभाग की यूनिट इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी, कालपी प्रभारी एसके पटेल, पालिका के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, सफाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजपूत मुस्तैदी से मतदान केंद्र तथा आसपास मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी न्यायिक के द्वारा भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights