मकरेछा में बच्चों की हुई खेल प्रतियोगिताएं, निर्धनों को बांटे कम्बल


कुसमिलिया(जालौन)। सन 2023 के प्रारंभ अर्थात न्यू ईयर के शुभ अवसर पर डकोर ब्लाक के ग्राम मकरेछा में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं।
नववर्ष के उपलक्ष्य में कबड्डी , खो खो, 100 मीटर रेस, बोरा दौड़, ऊंची कूद, म्यूजिक चेयर, स्पून रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें गांव के बच्चे व बच्चियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र राजपूत ने कहा खेलकंूद हमारे जीवन बचपन से लेकर बृद्धावस्था तक जारी रहता है।
खेलों के खेलने के तरीके उम्र व समय के साथ बदलते रहते हैं। खेलों से शरीर व दिमाग तो स्वस्थ रहता ही है बल्कि खेलों की ओर अग्रसर होकर अपना कैरियर भी बनाया जा सकता है।
वहीं ग्राम प्रधान मकरेछा ने प्रतियोगिताओं में विशेष प्रदर्शन दिखाने बाले बच्चों को पुरुष्कृत किया। ग्रामीण अंचल में निर्धन, बृद्ध व दिव्यांग व्यक्तियों को कम्बल भी वितरण किये। सर्दी में कम्बल प्राप्त करने पर रज्जो, जमोङी बाली, कमलापत, शिवकली, नंदराम आदि के चेहरों पर प्रसन्नता दिखी। इस अवसर पर रामकिशोर सोनी, रामसिंह पूर्व फौजी, शिवम, संदीप, सुरेश निषाद, अशोक वर्मा, देवेंद्र, रामहेत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights