भारतीय संस्कृति की झलक छात्र-छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से किया प्रस्तुत

“सृजन 2022” वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के पांचवे दिन वाद विवाद, नृत्य प्रतियोगितायें आयोजित

उरई (जालौन)। राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन (उरई) में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के पांचवें दिन प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। छात्र एवं छात्राओं नें भारतीय संस्कृति की झलक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की। बैच 2021 नें साउथ इंडियन डांस, हिप हाप एवं बैच 2020 ने जोकर डांस का प्रदर्शन किया। बैच 2020 से अभय गुर्जर एवं प्रशांत तथा बैच 2021 से गुरूदर्शन एवं अंजली द्वारा सोलो डांस पर्फारमेंस दी गयी। वाद विवाद प्रतियोगिता में बैच 2021 से आशीष, योजना, रिशभ एवं आर्यन के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेडिकल के क्षेत्र में जो भी सीखनें योग्य मंच, प्लेटफार्म्स है उन पर वाद विवाद किया गया।


प्रधानाचार्य डा. द्विजेंद्रनाथ ने सभी छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वाद विवाद आयोजनों से हमारे मस्तिष्क का विकास होता है। इसमें भाग लेकर हमें यह अच्छी तरह समझ में आ जाता है कि जो व्यक्ति हमारे विचारों से सहमत नहीं हैं, उनकी राय का भी महत्त्व है। ऐसा हो जाने पर हम विषय के दोनों पक्षों पर विचार करना सीख लेते हैं। जिससे बुद्धि प्रखर होती है। उन्होनें प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र एवं छात्राओं की विषय पर गहन समझ पर उनकी सराहना की। आज फेस्टिवल में छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न स्टाल भी लगाये गये थे जिनका उद्घाटन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। स्टाल्स में विभिन्न प्रकार के गेम्स और लाइट रिफ्रेशमेंट (अल्पाहार) इत्यादि का बखूबी ढंग से प्रदर्शन किया गया। आयोजन में सीनियर फैकल्टी सदस्यों में डा. प्रशांत निरंजन (चिकित्सा अधीक्षक), डा. अरूण अहिरवार (कार्यक्रम संयोजक), डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा. हिना रहमान, डा. लता सचान, डा. चरक सांगवान, डा. रवीन्द्र राजपूत, डा. मदन निरंजन, डा. छवि जायसवाल, डा. जितेन्द्र मिश्रा इत्यादि के साथ ही मेडिकल छात्र वान्या, जयसागर, अनुराधा रावत (सदस्य, आयोजन समिति) के साथ ही समस्त अन्य छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights