झांसी महापौर ने न्यूज 18 के संवाददाता शास्वत सिंह की किया समानित

झांसी में आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में न्यूज 18 के स्थानीय संवाददाता शाश्वत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाचारों के माध्यम से रक्तदान को बढ़ावा देने और जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी विश्व रक्तदाता दिवस की थीम “रक्त दो ,प्लाज्मा दो,जीवन साझा करो, अवसर साझा करो ।

झांसी महानगर के महापौर बिहारी लाल आर्य और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर ने शाश्वत को सम्मानित किया

दुनिया भर में जीवन बचाने के लिए रक्त दान के लिए लोगों को जागरूक करने लिए जागरूकता अभियान चलाएं जा रहे है। कई बार सेहत को लेकर ऐसी जटिलताएं आ जाती है कि तुरंत खून की जरूरत होती है ऐसी स्थिति में रक्तदान एक सक्रिय भूमिका निभाता है. जीवन को बचाने, रोगी की सर्जरी में मदद, कैंसर के उपचार, क्रॉनिक बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी खतरों के लिए रक्तदान आवश्यक है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट कि माने तो दुनिया भर में लगभग 118.54 मिलियन रक्तदान एकत्र किया जाता हैं. इनमें से लगभग 40% उच्च आय वाले देशों में एकत्र किया जाता हैं, जहां दुनिया की 16% आबादी रहती है. 169 देशों में लगभग 13,300 रक्तदान केंद्र कुल 106 मिलियन दान एकत्र करने की रिपोर्ट करते हैं.

इस रकदान दिवस के मौके पर पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ मनीष सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ओम शंकर चौरसिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ एम एल आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता हैप्पी चावला, विंग्स एनजीओ के अंकित साहू, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील काबिया सहित बड़ी संख्या में स्टाफ और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट -पंजाब सिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights