महिला अधिवक्ता की शिकायत पर, सपा नेता पर संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज।

झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सपा नेता केशभान सिंह पटेल पर एक महिला अधिवक्ता द्वारा उसके घर में घुसकर छेड़खानी और जान से मारने की कोशिश के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया उसने केश भान के खिलाफ विकलांगता प्रमाणपत्र की कूट रचना की शिकायत जिलाधिकारी से की थी

इससे नाराज होकर केश भान ने 21 जनवरी को उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज करके उसे धमकाया। पीड़िता ने यह बात अपने भाई को बताई। उसके भाई ने केश भान को ऐसा करने से मना किया इसके बाद 23 जनवरी को केश भान अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आया यहां उसने दुष्कर्म करने की धमकी देते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और जान से मार डालने के लिए उसके ऊपर फायर झोंक दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गई। जान से मार डालने की धमकी देते हुए केशभान यहां से भाग निकला। पीड़िता का आरोप है केशमान एक पूर्व सांसद प्रतिनिधि रह चुका है। वह इसकी धौंस देकर जान से मार डालने की धमकी देता है। तहरीर मिलने के बाद नवाबाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (क), 307 समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में केशभान पुत्र प्रह्लाद पटेल निवासी काली बाड़ी रोड समेत दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इंस्पेक्टर नवाबाद सुधाकर मिश्र के मुताबिक मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है केश भान एसपीआई इंटर कॉलेज में शिक्षक भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights