विचारों में परिवर्तन लाकर प्रदेश को अपराध मुक्त बनायेंगे : धर्मवीर

कालपी (जालौन)। गुरुवार को प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जालौन जिले के प्रभारी बनने के बाद प्रथम बार जनपद आगमन पर बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कस्बा कालपी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि कैदियों के भी हृदय होता है हमारा प्रयास है कि उनमें भी मानवता की अलख जगाएं। इसी उद्देश्य के साथ हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार काम कर रही है।

प्रजापति ने कहा कि कोई समझदार व्यक्ति जेल जाना नहीं चाहेगा जबसे हमें कारागार का प्रभार मिला हमारा तभी से बराबर प्रयास है कि कैदियों के विचारों को बदलने का प्रयास हो ताकि वे कभी कोई ऐसा कार्य न करें जो उन्हें दुबारा जेल जाना पड़े वैचारिक क्रांति बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति का हिर्दय परिवर्तन हो जाये तो फिर वह अपराध की दुनिया ही छोड़ देगा इस लिए हमारा सतत प्रयास है कि कैदियों का हृदय परिवर्तन करें हमारा मानना है कि यदि हम इसमे कामयाब हो गये तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा हम बहुत शुक्र गुजार हैं।

योगी जी के जो उन्होंने हमें ऐसा विभाग दिया जहां हम सामूहिक रूप से इतने सारे लोगों से एक साथ संवाद कर लेते हैं उन्होंने कहा कि जबसे हमारा जेल आना जाना शुरू हुआ तब पता चला कि वास्तविक हकीकत कुछ और ही है आखिर किन्हीं पारिस्थितियों से जेल में पहुंचे व्यक्ति के क्या हृदय नहीं होता है हम ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि उनके हृदय का परिवर्तन विचारों के परिवर्तन से करें। प्रजापति ने बताया कि रक्षा बंधन में करीब 70,148 बहिनों ने राखी बांधकर कैदी भाईयों की सूनी कलाईयों को भर दिया था। भैया दौज में करीब 60 हजार लोगों को तिलक कराया गया। सबसे बड़ा ऐतिहासिक कार्य करवा चैथ व्रत में बहनो को अपने अपने पति की मान्यतानुसार पूजा अर्चना करने की व्यवस्था जेल परिसर में करवाई थी। इतना ही नहीं 14 जेलों में बच्चों के खेल कूद के लिए चिल्ड्रेन पार्क और 42 जेलों में बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था कराई।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि देश में पहली बार बिना किसी दबाव के मुस्लिम समुदाय के कैदियों ने नवरात्रि में 702 कैदियों ने व्रत रखा। हर मंगलवार और शनिवार को हर जेल में राम राज्य के चलते सुंदर कांड का आयोजन कराया जाता है यही कारण है कि जहां पूर्व की सरकारों में जे लों में आये दिन झगडे होते थे अब कही सुनाई तक नहीं पड़ते। अभी तक मेरे द्वारा करीब 44 जेलों में कैदियों से सीधा संवाद किया जा चुका है सर्दियों में प्रत्येक जेल में कम्बल की व्यवस्था कराई गई उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि जो दण्ड से सुधार नहीं हो सकता वह विचारों से संभव है।

जिले के प्रभारी मंत्री का यमुना पुल पर समर्थकों ने किया स्वागत

जालौन जिले के प्रभारी मंत्री बनकर आये होमगार्ड कारागार मंत्री का गुरुवार को यमुना पुल पर जोरदार स्वागत किया गया। उनके चाहने वालों को जैसे ही पता चला कि उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड और कारागार मंत्री जालौन जिले के प्रभारी बनकर कालपी होकर गुजरेंगे तभी से उनके चाहने वालों की कालपी यमुना पुल में भीड़ जमा होने लगी उपस्थित जन समूह मोदी योगी जिंदाबाद, धर्मवीर प्रजापति जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इस विशेष मौके पर पूर्व प्रधान सिम्हारा अरुण प्रजापति, संजीव निरंजन भाई जी, सौरभ पटेल, दीप चंद्र सैनी वरिष्ठ पत्रकार, रिंकू कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, अमित कुशवाहा, आशीष सविता, अश्वनी निषाद, रामकुमार पटेल, सुमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights