झांसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार में नव विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि ससुरालीजनो ने आनन-फानन में मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने चैकअप करते हुए मृत्य घोषित कर दिया। अस्पताल से ससुरालीजन नवविवाहिता को मृत अवस्था में छोड़कर भाग खड़े हुए वहीं सूचना लगते ही मायके पक्ष के लोग मोठ ट्रामा सेंटर जा पहुंचे जहां नवविवाहिता रुचि को मृत अवस्था में देखकर मायके पक्ष के लोगों के हाथ पैर फूल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है तो वही मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पूरा मामला मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार का है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता की मौत हो गई। ससुराल वालों ने मोठ अस्पताल में भर्ती कराया और मौका पाकर भाग खड़े हुए जहां चिकित्सकों ने महिला का चैकअप करते हुए मृत्य घोषित कर दिया। मृतिका रुचि के ससुरालियों ने मायके पक्ष के लोगों को किसी के माध्यम से सूचना भिजवाई की सीढी से गिरकर उनकी बेटी घायल हो गई है। जब मायके पक्ष के लोग मोठ ट्रामा सेंटर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि रुचि की मौत हो चुकी थी। रुचि के दादा लक्ष्मी प्रसाद का आरोप है कि वह उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम विजयगढ़ के निवासी हैं उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार अपनी नातिन रुचि की शादी मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार निवासी आकाश यादव के साथ 28 अप्रैल 2024 को की थी। तभी से लेकर अब तक ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे मृतिका के दादा का आरोप है कि ससुराल वाले करवा चौथ के दो-तीन दिन पहले उनके घर पहुंचे और दो लाख रुपये की मांग करने लगे तो मृतिका के दादा लक्ष्मी नारायण ने कहा कि फसल आने के बाद वह यह भी दे देंगे और करवा चौथ पर रुचि को लेकर ससुरालीजन ग्राम कुम्हार आ गए।
बीती देर रात्रि ससुरालियों ने किसी के माध्यम से सूचना दी कि रुचि गिरकर घायल हो गई है, जब मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे तो उनकी 23 बर्षीय रुचि मृत्य अवस्था में मिली, रुचि के शरीर पर छीना छपटी और गले पर मारपीट के निशान भी पाए गए हैं जिसकी सूचना लक्ष्मी नारायण ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
रिपोर्ट राजकुमार मोंठ