आखिर कब मिलेगा टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा

(झाँसी) टहरौली तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवसः की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी टहरौली आलोक अग्रहरि की उपस्थिति में हुआ जिसमें में टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए टहरौली के वरिष्ठ समाजसेवी और पूर्व प्रधान टहरौली खाश बाबूसिंह यादव के नेतृत्व में समस्त क्षेत्रवासी,टहरौली किला,टहरौली खास,और बमनुआ के सभी ग्रामवासियों की मौजूदगी में आज दिनाँक 16/9/2023 को तहसील दिवसः के अवसर पर नगर पंचायत बनाने के लिए दिया ज्ञापन।

सन 2018 से लेकर नगर पंचायत की मांग शुरू हुई थी नगर पंचायत को लेकर धरना प्रदर्शन एव भूख हड़ताल भी कई बार की गई नगर पंचायत टहरौली की फाइल तैयार कर उपजिलाधिकारी टहरौली और जिलाधिकारी झाँसी ने सन दिसम्बर 2020 में फाइल बनाकर शासन को अपनी आख्या प्रस्तुत की थी ।
किन्तु शासन द्वारा ध्यान न देने पर ग्रामवासी टहरौली किला,टहरौली खास,ओर बमनुआ ने नगर पंचायत बनाने का जन-आंदोलन फिर से तेज कर दिया है इस जन-आंदोलन में यह तय किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस टहरौली तहसील के हर माह के तीसरे शनिवार को ज्ञापन दिया जाएगा।


आज तक जो ज्ञापन कागज पर दिए गए है उनका स्वरूप बदलकर 2×3 का पोस्टर बनाकर जिसपर माननीय मुख्यमंत्री महोदय और नगर विकाश मंत्री की फोटो सहित लगाकर दोनों मान्यवरों को ज्ञापन देना शुरू किया है जो आम जनता को बड़ा आकर्षित कर रहा है ।

टहरौली किला,टहरौली खास,और बमनुआ को मिलाकर नगर पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन दिया मैने जनसंख्या के सभी आंकड़े भी दिए जो कि 2023 में 25000 हजार के पार पहुँच गई है शासन के कुछ अधिकारी टहरौली के विकास को बाधा पहुंचा रहे है जिसमे 2011 की जनगणना बताकर अपने मंत्रियों को भी गुमराह कर रहे है मेरी शासन से अपील है कि जल्दी से जल्दी टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए ।- बाबूसिंह यादव

टहरौली किला,टहरौली ख़ास, और बमनुआ को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए जिसका जनसंख्या के आधार पर मानक पूरा होता है हम सभी की शासन से मांग है कि जल्द से जल्द हमारी नगर पंचायत की मांग पूरी की जाए ।-साहब सिंह बुंदेला

टहरौली तहसील को बने 20 वर्ष से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन आज भी ग्राम पंचायत बनी हुई है टहरौली कील,टहरौली ख़ास, ओर बमनुआ को मिलाकर जनगणना के सभी मानक पूरे करते है कुछ छोटे-छोटे कस्बे भी नगर पंचायत में परिवर्तित है लेकिन टहरौली तहसील मुख्यालय होने के बाबजूद भी नगर पंचायत नही बनी हुई है। –
सुखलाल कुशवाहा

टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के नाम पर हमेशा से जनप्रतिनिधियों ने वोट मांगे है लेकिन जैसे ही वह हमारे क्षेत्र से जीतकर जाते है वह सभी वादे फूल जाते है और क्षेत्रवासी अपने को ठगा से महसूस करते है । –सुरेन्द्र प्रजापति पत्रकार बमनुआ

ज्ञापन देने वालों में पंकज पटेल, गोविंद प्रतीक यादव,आशाराम कुशवाहा,जाहर सिंह यादव, सोनू गुप्ता पत्रकार,बृजलाल कुशवाहा, अंकित गौतम पत्रकार, दीपक प्रजापति, गोलू प्रजापति, दिनेश सैनी,राघवेंद्र पटेल पत्रकार,मुन्ना खां, अमित दुवे,ग्रीस राय,अरविंद सोनी,राजाराम खोह,झगगु जैन ,वीरेंद्र सोनी,कपिल बंकर, लतीफ खां, मुमताज अली, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights