कल से मेरी कथा सुनने आओगे, तो कथा यही कर दूंगा समाप्त – बागेश्वर महाराज

बागेश्वर धाम के नाम से प्रचलित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रशंसकों के आगे दुनिया के सारे सेलेब्रिटी( celebrity) जैसे धोनी, सचिन, विराट, सलमान, आमिर, शाहरुख खान, मोदी, योगी आदि सभी एक बार फिर फेल होते नजर आए रहे है।

बिहार (bihar) की राजधानी पटना के नौबतपुर में भारी विरोध के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने इतना जन- सैलाब उमड़ा की जिसने भी देखा उसकी आंखे चकाचौंध हो गई।

बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के छोटे से गांव से बागेश्वर धाम के नाम से प्रचलित एक दिव्य दरबार का संचालन  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(  dhirendra krishn shastri) के द्वारा संचालित किया जाता है जो रामभक्त महाबली हनुमान जी के नाम से चल रहा है।

बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी नहीं सोचा होगा कि वह जब पटना (Patna) में कथा करेंगे तो इतनी अधिक भीड़ होगी कि उन्हें खुद मंच पर आकर के कहना होगा की आप लोग मेरा साथ दीजियेगा की नहीं, यदि आप लोग मेरा साथ देना चाहते है तो कृपया इस पंडाल में कल से कम से कम मात्रा में कथा सुनने को आइए, सभी घर पर आराम से बैठकर टेलीविजन पर देखिए।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जो कि बागेश्वर धाम के मठाधीश ने आज बिहार के पटना में जब कथा कर रहे थे तभी उन्होंने मंच आकर बिहार की जनता से कहा कि आप मेरा साथ दीजिए मेरी कथा को आप घर बैठकर सुनिए और कहा कि हमने अभी तक जितने प्रवचनकर्ताओ या कथावाचको को यह कहते सुना है कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में कथा पंडाल में आए, लेकिन यह पहली बार सुना है की कोई कथावाचक अपील कर रहा हो कि कृपया आप लोग मेरी कथा सुनने पंडाल में मत आइए क्योंकि भीड़ इतनी अधिक हो रही है, स्थिति इतनी भयानक हो रही है कि अब उसे संभलना प्रशासन को बहुत मुश्किल हो रहा है।

पटना में घनघोर विरोध के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा करने की ठानी थी और कहा था अगर मेरे बाला जी महाराज की कृपा होगी तो मैं कथा करने पटना जरूर जाऊंगा फिर आप सोचिए की ऐसा पंडाल बनाया गया की जिसमे 2.50 लाख से 3.0 लाख तक संख्या में बैठकर भक्त कथा सुन सकते है लेकिन एक बार सोचिए इतना अधिक एरिया पूरा भीड़ से भरा हुआ था और भीड़ उसमे समा नहीं रही थी। पैर रखने तक की जगह नहीं थी हालात इतने खराब थे की लोगो को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इतना अधिक भीड़ और इतना गर्मी,धूल युक्त हवा थी, और लोग डटे रहे।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह बताने के लिए ये काफी है कि धीरेंद्र शास्त्री ने लोगो का विश्वास किस कदर जीता है की उसके आगे बडी बडी हस्तियां भी फीकी नजर आए। इसके पहले तमाम बड़े राजनेताओं की रैलियां भी देखी गई , किसी खिलाड़ी की लोकप्रियता भी देखी गई या किसी का फैन क्रेज भी देखा गया है मगर सभी के सभी धीरेंद्र शास्त्री के आज के पटना में जो क्रेज देखा गया उसके सामने फेल नजर आए।

भीड़ इतना अधिक थी कि खुद धीरेंद्र शास्त्री अपील कर रहे थे की अब मैं इस दरबार को स्थगित कर रहा हूं ।क्योंकि स्थिति संभालने लायक नहीं है और 15 मई सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा कि आगे दरवार करू या नही करूं ।

उन्होंने कहा कि सच में बिहार के लोगो ने जो कर दिखाया बो अभी तक पूरे देश के किसी भी पंडाल में हुआ ही नहीं मगर कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे है इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights