भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए क्या बोले यूपी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष।

झांसी –भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा पर बोला हमला
झांसी पहुंच उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी पार्टी के कार्यकर्ताओं से की बात, आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर झांसी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज झांसी पहुंचे चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव को लेकर मीटिंग की पत्रकारों से बात उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से बगावत कर जिन लोगों ने चुनाव लड़ा है उनका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं इसके अलावा उन्होंने कहा पार्टी विकास कार्य को लेकर चुनाव लड़ रही है विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है यही कारण है कि उन्हें चुनाव में कोई प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं दूसरे दलों ने अपने शासनकाल में अराजक मत दिया था जबकि भाजपा ने शासनकाल में कानून का राज है।

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार ने केंद्र की सरकार जो जो काम किए जो जो विकास के काम किए हम सारे रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच है सपा की सरकार में अराजकता, गुंडागर्दी, बेईमानी, माफिया राज, भाई भतीजा ,जमीनों को के कब्जे अनैतिक सब उन्होंने किए हैं तो प्रदेश की जनता सब जानती है और मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी बड़ी सफलता की ओर आगे बढ़ेगी इतनी बड़ी संख्या में प्रत्याशी घोषित करके चुनाव लड़ना यह भारतीय जनता पार्टी के मांस संगठन ही कर सकता है सब जगह कार्यकर्ताओं की चुनाव लड़ने की इच्छा परीक्षाएं होती है हमने प्रयास भी किए हैं लेकिन परिवार की तरह परिवार की तरह हम लोगों को समझा-बुझाकर।

रिपोर्ट- छवि द्विवेदी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights