समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, कोछाभांवर, झाँसी में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत समारोह के अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी झांसी, प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ़ द्वारा नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया गया और परिचय प्राप्त किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण करके दीप प्रज्जवलित करके किया गया, छात्रों को तिलक लगाकर माला पहनाते हुए स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी झांसी द्वारा आश्रम पद्धति स्कूल के महत्व से अवगत कराया गया,विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० सुनील सिंहके द्वारा आश्रम पद्धति स्कूल की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात अभिभावकों को विद्यालय तथा छात्रावास, भोजनालय का निरीक्षण कराया गया। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा नव प्रवेशित छात्रों को उनके अभिभावकों के सम्मुख विद्यालय स्तर से देय सुविधाओं की एक किट जिसमें स्कूल बैग विद्यालय के नाम सहित, स्टेशनरी, किताबें, नोट बुक, चादर, तकिया इत्यादि भी वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights