झांसी में मौसम ने बदली करवट, गर्मी से मिली राहत

झांसी। झांसी में कल शाम से मौसम ने करवट बदल दी कल शाम आसमान में काली घटा छा गई और 15 मिनट बारिश हुई वहीं आज सुबह हवा के साथ सुबह 11 बजे से बारिश शुरू हो गई आज से 22 जून तक बारिश होने की संभावना है झांसी में जहां लगातार गर्मी के कहर से लोग अत्यंत परेशान थे लू के थपेड़ों ने जनजीवन को झकझोर के रख दिया था और लोग हीटवेव के प्रभाव से बीमार पड़ रहे थे स्वरा के काम के लिए भी लोगों बाहर जाना मुश्किल हो गया था गर्मी की वजह से लोग अपने काम के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे थे तेज धूप और हीटवेव चलने से झांसी का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था।

लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था दिन में तेज धूप के कारण लोग परेशान थे जबकि रातें गर्म हवाओं के थपेड़ों से परेशान करती थी जिसकी वजह से लोग बहुत बेचैन थे झांसी में सुबह सोमवार को काले बादल छा रहे तेज हवा के साथ बारिश भी देखने को मिली सोमवार को दूसरे दिन बारिश होने की संभावना जताई गई सोमवार से बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि रुपए के कारण मौसम ने करवट बदल ली है 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है लगभग 2 घंटे चली अचानक हुई तेज बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट आई रोज 45 डिग्री के आसपास रहने वाला तापमान 38 डिग्री पर आ गया अचानक मौसम की करवट बदलने की वजह से लोगों को राहत मिली।

 

रिपोर्ट छवि द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights