ग्राम प्रधान कुठौंद ने गांव में भ्रमण कर महिलाओं को ओढ़ाये कम्बल

कुठौंद (जालौन)। शनिवार को ग्राम पंचायत कुठौंद के प्रधान नरेंद्र महंत, ग्राम पंचायत अधिकारी शुभम बाजपेई के साथ कड़ाके की सर्दी में गांव में भ्रमण कर जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल ओढ़ाकर उनसे उनका हालचाल लिया।

गौरतलब हो कि गांव में 125 कम्बलों का वितरण किया गया था इसके बाद राजस्व विभाग से केवल 10 कंबल ग्राम सभा कुठौंद को प्राप्त कराए गए उनका भी वितरण जरूरतमंदों को किया गया। सर्दी से बेहाल अनेकों जरूरतमंद ग्राम प्रधान नरेंद्र महंत के घर पहुंचे और कम्बल देने की गुहार लगायी तो ग्राम प्रधान ने अपनी ओर से 15 कम्बलों को खरीद कर अवशेष बचे वृद्धजनों में उनका वितरण करने के लिये गांव का भ्रमण कर बांटे।

इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों से अनुरोध भी किया कि वह सर्दी की व्यापकता को देखते हुये घर में रहकर अलाव तापे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। ग्राम प्रधान नरेंद्र महंत की उदारमना कार्य की गांव के असहाय लोगोें ने सराहना करते हुये कहा कि निश्चित रूप से ग्राम प्रधान को जिस उम्मीद के साथ उन्होंने जिताया था उस पर वह सौ फीसदी खरे उतर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights